भोपाल, 2 जून — राजधानी भोपाल के सलैया स्थित ऐस क्लब में आयोजित प्रथम राज्यस्तरीय रैंकिंग ऐस कप पिकलबॉल चैंपियनशिप में भोपाल की अदिति मट्टा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो खिताब अपने नाम किए, जबकि एक स्पर्धा में उपविजेता रहीं। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और नौ वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए।
आयोजन सचिव आदित्य सूर ने बताया कि फाइनल मुकाबले राजीव गांधी कॉलेज, सलैया स्थित एस पिकलबॉल अकादमी में आयोजित किए गए। अदिति मट्टा ने महिला डबल्स ओपन में धार की शुभि व्यास के साथ मिलकर इंदौर की दिव्या और अभिरुचि की जोड़ी को हराया। इसके अलावा अदिति ने मिक्स्ड डबल्स ओपन में इंदौर के उत्कर्ष दुबे के साथ मिलकर इंदौर की वैभव और अभिरुचि की जोड़ी को पराजित किया। महिला सिंगल्स में अदिति को फाइनल में धार की शुभि व्यास के हाथों हार का सामना करना पड़ा और उन्हें उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
पुरुष सिंगल्स फाइनल में इंदौर के उत्कर्ष दुबे ने भोपाल के भावेश गौर को 15-8 से मात देकर दूसरा खिताब जीता। पुरुष डबल्स ओपन में उत्कर्ष दुबे ने इंदौर के अनुज उप्रेति के साथ मिलकर धार के जय और पार्थ की जोड़ी को हराकर तीसरा खिताब हासिल किया। बिगिनर्स पुरुष सिंगल्स में इंदौर के रिजवान खान ने अनुज उप्रेति को 15-8 से हराकर जीत दर्ज की, जबकि बिगिनर्स कंबाइंड डबल्स में रिजवान और अनुज की जोड़ी ने धार के मीत और अंश को शिकस्त दी।
35 प्लस पुरुष डबल्स ओपन में भोपाल के विवेक और रोहित की जोड़ी ने करण और जीतू को हराया, वहीं 40 प्लस वर्ग में भोपाल के आशीष मट्टा और मुकेश सोनी ने अपने ही शहर के प्रकाश और सर्वेश की जोड़ी को हराकर खिताब जीता।
समापन समारोह में मध्यप्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और भोपाल जिला पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र बागरे, संयुक्त सचिव आशीष मट्टा, उपाध्यक्ष मुकेश सोनी और अमरदीप सिंह सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे।