मथुरा के वृंदावन स्थित प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर की संरचना की सुरक्षा और मजबूती का आकलन करने के लिए IIT रुड़की की विशेषज्ञ टीम गुरुवार सुबह मंदिर परिसर पहुंची। हाईपावर कमेटी के निर्णय के तहत मंदिर का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जा रहा है, जिसमें IIT रुड़की को शामिल किया गया है।
मंदिर के हर हिस्से का हुआ गहन निरीक्षण
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन बांके बिहारी मंदिर पहुंचते हैं, ऐसे में भवन की मजबूती और सुरक्षा को लेकर विस्तृत जांच आवश्यक थी। टीम ने मंदिर के सभी हिस्सों—दोनों जगमोहन, पीछे का आंगन, चबूतरा तथा प्रवेश और निकास मार्गों—का बारीकी से निरीक्षण किया।
दो दिन चलेगा सर्वे, 19 नवंबर को पेश होगी रिपोर्ट
IIT रुड़की की टीम दो दिनों तक मंदिर परिसर का विस्तृत सर्वे करेगी।
-
सर्वे रिपोर्ट 19 नवंबर को होने वाली हाईपावर कमेटी की बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।
-
रिपोर्ट के आधार पर मंदिर के सुधार, भीड़ प्रबंधन और स्थायी समाधान को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
टीम ने किए दर्शन, लिया संरचना का प्रत्यक्ष अनुभव
मंदिर पहुंचकर टीम ने पहले ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन किए। इस दौरान टीम लीडर प्रो. संजय के साथ एक सहायक, सेवायत दिनेश गोस्वामी और मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने टीम को मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही के सभी मार्गों की जानकारी दी।
भीड़ नियंत्रण के लिए भी तैयार होगी योजना
ऑडिट का उद्देश्य केवल संरचना की मजबूती जांचना ही नहीं, बल्कि भीड़ प्रबंधन को और सुचारू बनाने के उपाय ढूंढ़ना भी है। IIT रुड़की की टीम मंदिर परिसर से जुड़े सभी पहलुओं का अध्ययन कर भविष्य के लिए स्थायी समाधान सुझाएगी।
मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन दोनों उम्मीद कर रहे हैं कि यह सर्वे भवन की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान करेगा।