उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने रामपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके आगमन को देखते हुए रामपुर में प्रशासन अलर्ट पर है।
जानकारी के मुताबिक, आजम खान करीब 15 दिन पहले जमानत पर जेल से बाहर आए थे, और जेल से रिहाई के बाद अखिलेश यादव से यह उनकी पहली मुलाकात होगी।
पहले अखिलेश यादव का चार्टर्ड विमान मुरादाबाद एयरस्ट्रिप पर उतरने वाला था, लेकिन अब उनका प्लेन बरेली एयरपोर्ट पर उतरेगा। वहां से वे हेलीकॉप्टर के ज़रिए रामपुर पहुंचेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बरेली में केवल पांच लोगों को (दो विधायक, एक सांसद और जिला-महानगर अध्यक्ष) को मुलाकात की अनुमति दी गई है। वहीं, सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अखिलेश यादव का स्वागत करने के लिए रामपुर और बरेली में मौजूद हैं।
आजम खान के घर के आसपास पुलिस की भारी तैनाती की गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति या आम कार्यकर्ता को मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात सपा की अंदरूनी रणनीति और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से अहम मानी जा रही है। आजम खान पार्टी के वरिष्ठ और प्रभावशाली मुस्लिम चेहरे हैं, जिनसे अखिलेश की यह बातचीत संगठनात्मक दिशा तय कर सकती है।