नौरंगाबाद/आगरा रोड, गुरुवार – होटल में परोसे गए सूप से हुई लापरवाही ने एक कारोबारी की जान पर बना दी। आगरा रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक के दौरान अग्रवाल युवा संगठन के महामंत्री विवेक अग्रवाल की हालत अचानक बिगड़ गई।
जानकारी के मुताबिक संगठन की बैठक के दौरान होटल स्टाफ ने मंचाओ सूप परोसा। जैसे ही महामंत्री विवेक अग्रवाल ने सूप पिया, उनके मुंह से खून निकलने लगा और उल्टी हुई। उल्टी के साथ लोहे के तार बाहर आए। इससे वहां मौजूद लोग दंग रह गए।
तुरंत अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद विवेक अग्रवाल को नौरंगाबाद स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मुंह की गंभीर चोटों का इलाज शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार मरीज के पेट और आंतों की भी जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई तार शरीर के अंदर न चला गया हो। ऐसा होने पर आंतरिक अंगों को गंभीर खतरा हो सकता है।
होटल में मीटिंग के दौरान हादसा
बैठक में संगठन के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। वे आगामी माह होने वाले अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
पुलिस को सूचना
मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है, हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।