नई दिल्ली, 14 जुलाई 2025 — राजधानी दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल को ईमेल के ज़रिए धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए हैं।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों स्कूलों को खाली कराया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड तैनात
दिल्ली पुलिस के अनुसार, दोनों स्कूलों में बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वॉड की मदद से क्लासरूम और कैंपस की गहन तलाशी ली जा रही है। फिलहाल अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि धमकी मिलने के बाद बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों को तत्काल खाली करा लिया गया।
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी ईमेल के ज़रिए बम की धमकियां भेजी जा चुकी हैं, जो जांच में अफवाह साबित हुई थीं।
उन्होंने कहा,
"कई बार ऐसे ईमेल मज़ाक या शरारत में भी भेजे जाते हैं, लेकिन हर खतरे को हम गंभीरता से लेते हैं।"
एसओपी पहले से लागू, फिर भी चिंता बरकरार
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मई महीने में दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों और सुरक्षा एजेंसियों के सुझावों के आधार पर एक 115-सूत्रीय मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की थी।
इस SOP के अंतर्गत:
-
सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक स्कूलों को
-
नियमित मॉक ड्रिल आयोजित करनी होगी
-
सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षा अलर्ट सिस्टम और आपातकालीन संपर्क प्रणाली को लागू करना होगा
-
स्कूल प्रमुखों को पुलिस व आपदा प्रबंधन एजेंसियों के साथ समन्वय में रहना होगा
-
SOP स्पष्ट रूप से कहती है कि
"हर तरह की धमकी को वास्तविक माना जाए और बिना घबराहट के तत्काल कार्रवाई की जाए।"
जांच जारी, छात्रों और अभिभावकों से संयम बरतने की अपील
फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। ईमेल की सत्यता, स्रोत और संभावित इरादों की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और भ्रम या अफवाहों पर ध्यान न दें।