लंदन | 14 जुलाई 2025
ब्रिटेन के एसेक्स एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एक बीचक्राफ्ट B200 सुपर किंग एयर विमान क्रैश हो गया, जिसमें कोई भी जीवित नहीं बचा। इस मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान का संचालन डच एविएशन फर्म "ज्यूश एविएशन" कर रही थी।
हादसे की एक झकझोर देने वाली तस्वीर यह रही कि टेकऑफ से ठीक पहले पायलट ने बाहर खड़े बच्चों को हाथ हिलाकर बाय-बाय किया, और कुछ ही पलों बाद विमान एक तेज आग के गोले में तब्दील हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने देखी भयावह घटना
चश्मदीद जॉन जॉनसन ने बताया कि विमान ने उड़ान भरते ही पहले बाईं ओर झुकाव लिया, फिर पलटा और सीधा जमीन से जा टकराया।
“वो जैसे ही गिरा, तुरंत एक जबरदस्त विस्फोट हुआ और आग का गोला आसमान में उठता दिखा।”
गोल्फ क्लब के पास खड़े बारटेंडर जेम्स फिलपोट ने कहा कि आग के गोले से पहले उन्हें "एक असहनीय गर्म हवा का झोंका" महसूस हुआ।
कोई जीवित नहीं बचा, आपातकालीन सेवाएं मौके पर
हादसे के बाद एसेक्स पुलिस, फायर ब्रिगेड, चार एम्बुलेंस, एक एयर एम्बुलेंस और फर्स्ट रिस्पॉन्डर टीमें मौके पर पहुंचीं।
फिर भी, इस दुखद दुर्घटना में विमान में सवार किसी व्यक्ति की जान नहीं बच सकी।
अब तक सटीक यात्री संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि विमान में 9 यात्रियों की क्षमता थी।
हादसे की वजह और जांच
फ्लाइटरडार डेटा के अनुसार, टेकऑफ के बाद विमान केवल 175 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा था, जिसके बाद वह रनवे के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पुलिस ने इसे एक "गंभीर घटना" करार देते हुए लोगों से इलाके से दूर रहने की अपील की है।
उड़ानें रद्द, एयरपोर्ट बंद
एसेक्स एयरपोर्ट को तुरंत बंद कर दिया गया और पास के गोल्फ और रग्बी क्लब खाली करा लिए गए।
इस दुर्घटना के कारण ईज़ीजेट की कम से कम 4 उड़ानें रद्द कर दी गईं और अन्य विमानों को गैटविक और स्टैनस्टेड डायवर्ट किया गया।
शोक की लहर
साउथएंड-वेस्ट के सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने दुख जताते हुए कहा,
“यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों और पूरे क्षेत्र के साथ हैं।”
गौरतलब है कि साउथएंड क्षेत्र में यह दूसरा बड़ा विमान हादसा है। इससे पहले 1987 में भी इसी तरह का एक दुर्घटना हो चुकी है।