उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। महाराष्ट्र में एनडीए ने अपने उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एनसीपी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।
फडणवीस ने दोनों नेताओं से मुलाकात के दौरान सीपी राधाकृष्णन के “महाराष्ट्र कनेक्शन” का हवाला देते हुए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन महाराष्ट्र के रजिस्टर्ड वोटर हैं, इसलिए राज्य के नेताओं को उनका समर्थन करना चाहिए।
शरद पवार का सीधा जवाब, उद्धव का इंतजार
फडणवीस ने मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि शरद पवार ने विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही है। वहीं, उद्धव ठाकरे ने इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा और सिर्फ इतना कहा कि वह पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद निर्णय लेंगे।
इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने खुलासा किया था कि फडणवीस के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर एनडीए उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा था।
महाविकास अघाड़ी और इंडिया गठबंधन का दबाव
बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-एसपी और कांग्रेस) गठबंधन सत्ता में सहयोगी हैं। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर भी ये तीनों दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। ऐसे में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के लिए विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन करना राजनीतिक रूप से स्वाभाविक माना जा रहा है।
लोकसभा में शिवसेना (यूबीटी) के 9 और एनसीपी (एसपी) के 10 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में दोनों दलों के पास 2-2 सांसद मौजूद हैं। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में इन दलों का रुख बेहद अहम माना जा रहा है।