गुजरात के दाहोद में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और सुरक्षा को लेकर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पूरे देश के 140 करोड़ लोगों को चुनौती दी थी, लेकिन भारत सरकार ने उनके ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।
पीएम मोदी ने कहा, “ऐसे हालात में मोदी चुप नहीं बैठ सकता। जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश करता है, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है। आतंक फैलाने वाले सपने में भी नहीं सोच सकते कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होगा।”
आदिवासी विकास पर विशेष जोर
पीएम मोदी ने आदिवासी समाज के उत्थान पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि वे खासतौर पर उन लोगों की चिंता करते हैं जिन्हें आमतौर पर कोई नहीं पूछता। “मैंने आदिवासी भाई-बहनों के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं, जिनका लाभ लाखों लोग उठा रहे हैं। मैं यहां रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रहा हूं।”
गुजरात दौरे की शुरुआत और रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरे के तहत उन्होंने सबसे पहले वडोदरा में रोड शो किया, जिसके बाद वे दाहोद पहुंचे जहां उन्होंने बड़ी सभा को संबोधित किया। यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला गुजरात दौरा है।
पीएम मोदी का यह दौरा राज्य में राजनीतिक हलचलों के बीच अहम माना जा रहा है। उन्होंने अपने भाषण में आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए देशवासियों को एकजुट रहने का संदेश दिया।