बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी का आक्रामक अभियान, जनता से अपील – जवाब मांगिए
बिहार में चुनावी माहौल गर्म है। जनसभाओं और प्रचार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक घमासान जारी है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जदयू की डबल इंजन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे 10 सवाल पूछे हैं। उन्होंने बिहारवासियों से अपील की है कि जब वोट मांगने के लिए बीजेपी-जेडीयू के नेता आपके घर आएं तो उनसे इन सवालों का जवाब जरूर पूछें।
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद करने वाली 20 वर्षों की नीतीश-मोदी सरकार और 11 वर्षों की डबल इंजन सरकार को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता सवाल पूछे, क्योंकि इन मुद्दों का समाधान आज तक नहीं हुआ है।
तेजस्वी यादव के 10 सवाल
- 
बिहार सबसे गरीब राज्य क्यों है? 
- 
बिहार में महिलाएं असुरक्षित क्यों हैं? 
- 
बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बेकार क्यों है? 
- 
बिहार में अपराध इतना ज्यादा क्यों है? 
- 
बिहार में भ्रष्टाचार क्यों फैल गया है? 
- 
बिहार में बेरोजगारी की समस्या इतनी गंभीर क्यों है? 
- 
बिहार से पलायन क्यों बढ़ता जा रहा है? 
- 
बिहार में स्कूल भवन क्यों नहीं बने? 
- 
बिहार में नए उद्योग-धंधे क्यों नहीं लगाए गए? 
- 
बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट क्यों है? 
तेजस्वी ने यह भी कहा कि “बीजेपी और जेडीयू एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे।” उन्होंने जनता से आह्वान किया कि जब चुनाव प्रचार के लिए नेता उनके घर आएं तो उनसे सीधे जवाब मांगें।
राजनीतिक हमले तेज
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर कई आरोप लगाए। वहीं तेजस्वी यादव लगातार चुनावी मोड में एक्टिव हैं। क्षेत्र में समय देने के साथ-साथ विपक्ष पर जुबानी हमले कर रहे हैं। उनका मुख्य निशाना सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी हैं।
तेजस्वी यादव पहले भी बिहार की अपराध रिपोर्ट और अन्य मुद्दों को लेकर ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार उनके नेतृत्व में बनेगी।
 
                 Car Safety Seat
Car Safety Seat Bus Safety Hammer
Bus Safety Hammer Car Steering Wheel
Car Steering Wheel Transponder Car Key
Transponder Car Key Safety Hand Glove
Safety Hand Glove 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                         
                                         
                                 
                                 
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                