मुंबई, 1 अक्टूबर 2025।
ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड का कमर्शियल व्हीकल बिजनेस 1 अक्टूबर 2025 से डीमर्जर के तहत अलग हो गया है। डीमर्जर के बाद कंपनी दो एंटिटीज़ में बंट जाएगी:
-
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) – पहले से लिस्टेड कंपनी का नाम बदला जाएगा।
-
टाटा मोटर्स लिमिटेड (कमर्शियल व्हीकल बिजनेस) – नई एंटिटी, जिसे अलग से शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा।
रिकॉर्ड डेट और शेयर रेशियो
वर्तमान शेयरहोल्डर्स के पास उनके 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर, नई एंटिटी का 2 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर पाने का अधिकार होगा।
-
रिकॉर्ड डेट: 14 अक्टूबर 2025
-
नई एंटिटी की लिस्टिंग: नवंबर 2025
इसके अलावा, आईडेंटिफाइड नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के पात्र डिबेंचर होल्डर्स के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2025 तय की गई है। उन्हें स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत TMLCV में ट्रांसफर किया जाएगा।
शेयर में उछाल
1 अक्टूबर को टाटा मोटर्स के शेयर 4.7% तक उछलकर 712.65 रुपये के हाई तक पहुंचे। कंपनी का मार्केट कैप 2.62 लाख करोड़ रुपये है। हालांकि, शेयर पिछले एक साल में 26% नीचे आया है। जून 2025 तक प्रमोटर्स के पास 42.57% हिस्सेदारी थी।
ब्रोकरेज का रुख
-
जेफरीज: 575 रुपये टारगेट, 'अंडरपरफॉर्म'
-
मोतीलाल ओसवाल: 686 रुपये टारगेट, 'न्यूट्रल'
-
नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज: 680 रुपये टारगेट, 'रेड्यूस'
-
JM Financial: 689 रुपये टारगेट, 'होल्ड' से 'रेड्यूस'
Disclaimer: पोर्टल पर दी गई सलाह/विचार ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं। निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।