नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2025।
लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों में आज बड़ी वापसी देखने को मिली। आरबीआई की मौद्रिक नीति से मिले सपोर्ट और बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार ने दमदार छलांग लगाई।
सुबह 12:10 बजे तक सेंसेक्स 658 अंक (0.82%) चढ़कर 80,925.72 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 192 अंक (0.78%) की तेजी के साथ 24,803.40 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी 0.4% तक की बढ़त दर्ज हुई।
बाजार में तेजी की 5 बड़ी वजहें
1. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार खरीदारी
RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट को 5.5% पर स्थिर रखने का ऐलान किया। इसके अलावा बैंकों के लिए कैपिटल मार्केट लेंडिंग का दायरा बढ़ाने, लोन नियमों में लचीलापन देने और लिस्टेड डेट सिक्योरिटीज पर सीमा हटाने का फैसला भी लिया गया। इन कदमों से बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों में तेजी लौटी।
2. ग्लोबल मार्केट्स से मिले सकारात्मक संकेत
एशियाई बाजारों में मजबूती और अमेरिकी शेयर बाजारों के हरे निशान में बंद होने से घरेलू बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला।
3. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 1.4% गिरकर 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इससे महंगाई की चिंताओं में कमी आई और निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
4. रुपये में मजबूती
भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे मजबूत होकर 88.75 पर पहुंच गया, जिससे विदेशी निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा।
5. इंडिया VIX में गिरावट
वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) में 3.68% की गिरावट दर्ज हुई और यह 10.66 पर आ गया। अस्थिरता कम होने से निवेशकों का जोखिम लेने का रुझान बढ़ा।
एक्सपर्ट्स की राय
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स के अनुसार, “निफ्टी फिलहाल 24,720 और 24,800 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना कर सकता है। ऊपर की ओर 24,970 और 25,050 लक्ष्य बने हुए हैं, जबकि नीचे की तरफ इसे 24,500 और 24,336 पर सपोर्ट मिल सकता है।”
डिस्क्लेमर: यह निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से परामर्श अवश्य करें।