भारतीय शेयर बाजारों में आज सोमवार को चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। कारोबार की शुरुआत से ही सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में रहे। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 700 अंकों तक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी गिरकर 24,750 के पास आ गया। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू और वैश्विक दोनों कारकों का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ा है।
गिरावट की 5 बड़ी वजहें:
-
वैश्विक बाजारों में कमजोरी – अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर पड़ा।
-
रुपये में कमजोरी – डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से विदेशी निवेशक सतर्क नजर आए।
-
एफआईआई की बिकवाली – विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बड़े पैमाने पर शेयरों में मुनाफावसूली की।
-
तेल की कीमतों में उछाल – कच्चे तेल के दाम बढ़ने से निवेशकों की चिंता बढ़ी।
-
आर्थिक आंकड़ों को लेकर आशंका – आने वाले आर्थिक आंकड़ों और जीडीपी ग्रोथ को लेकर बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है।
किन सेक्टर्स पर पड़ा असर?
बैंकिंग, आईटी, ऑटो और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव रहा। हालांकि, फार्मा और FMCG शेयरों में हल्की खरीदारी ने गिरावट को थोड़ा थामने की कोशिश की।
आगे क्या?
विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहना चाहिए और किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचना चाहिए। मार्केट में स्थिरता आने के लिए ग्लोबल संकेतों का स्थिर होना जरूरी है।