भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को नई दिशा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 अगस्त) को गुजरात के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट से कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV Maruti e-Vitara को हरी झंडी दिखाई। यह कार भारत में बनने के साथ-साथ जापान और यूरोप सहित 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी।
फीचर्स और रेंज
मारुति ने इस इलेक्ट्रिक SUV को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया है—
-
49kWh बैटरी पैक: फ्रंट एक्सल पर सिंगल मोटर, 144hp की पावर
-
61kWh बैटरी पैक: सिंगल-मोटर सेटअप, 174hp की पावर आउटपुट, साथ ही डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प
खास बात यह है कि इसमें चीनी कंपनी BYD से सोर्स किया गया ब्लेड सेल लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह SUV सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी।
सेफ्टी और लग्जरी फीचर्स
इस SUV में यात्रियों की सुरक्षा और आराम के लिए कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं—
-
7 एयरबैग
-
360-डिग्री कैमरा
-
ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
-
लेवल-2 ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम)
-
पैनोरमिक सनरूफ
-
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
-
वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
ग्लोबल एक्सपो में हुई थी पहली झलक
मारुति e-Vitara को कंपनी पहले ही भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस कर चुकी है। पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद यह साफ हो गया है कि भारत का EV मार्केट अब तेजी से ग्लोबल स्टैंडर्ड्स की ओर बढ़ रहा है।