मुंबई, 14 जुलाई 2025 – आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स लगभग 209 अंक गिरकर 82,290 के आसपास पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 करीब 55 अंक गिरकर 25,095 पर ट्रेड करता देखा गया।
इस गिरावट का मुख्य कारण वैश्विक बाजारों में कमजोरी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लगाने की घोषणा, और प्रमुख कंपनियों के कमजोर Q1 परिणाम माने जा रहे हैं।
TCS के कमजोर नतीजों ने आईटी सेक्टर को प्रभावित किया, वहीं HCL Tech, DMart, Ola Electric जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजों का इंतजार निवेशकों को सतर्क बना रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर निफ्टी 25,000 के नीचे जाता है, तो बाजार में और कमजोरी आ सकती है। फिलहाल बैंकिंग, IT और ऑटो सेक्टर में दबाव है, जबकि FMCG और पावर सेक्टर थोड़ी मजबूती दिखा रहे हैं।