Vice President Election 2025: आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी दी। खरगे ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए विपक्ष एकजुट है और इसी सिलसिले में सर्वसम्मति से सुदर्शन रेड्डी के नाम पर मुहर लगाई गई है।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रह चुके सुदर्शन रेड्डी न्यायपालिका में अपनी सख़्त और निष्पक्ष छवि के लिए जाने जाते हैं। विपक्ष को उम्मीद है कि उनका नाम इस चुनाव में मजबूती देगा और जनता के बीच गठबंधन के संदेश को और व्यापक करेगा।
वहीं, सत्तारूढ़ दल एनडीए ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब सियासी सरगर्मी और तेज हो गई है।