भोपाल-सीहोर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। राजधानी भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी बैंड और राष्ट्रगान के साथ हुई।
70 हजार खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन
महोत्सव को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभाओं से अब तक 70 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें सबसे ज्यादा पंजीकरण भोपाल मध्य विधानसभा से हुए हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 अगस्त से 20 सितंबर तक चली।
महोत्सव का उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशभर में आयोजित हो रहे इन खेलों का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मोबाइल और डिजिटल दुनिया से बाहर निकालना तथा खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। भोपाल, बैरसिया और सीहोर के किशोर-किशोरियों ने उत्साह के साथ भागीदारी दर्ज कराई है।
प्रतियोगिता का ढांचा
सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताएं तीन स्तरों पर आयोजित की जाएंगी—
-
ग्राम स्तर: 6 से 31 अक्टूबर
-
ब्लॉक स्तर: 1 से 30 नवंबर
-
जिला स्तर: 1 से 25 दिसंबर
प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
24 खेलों में होगी प्रतिस्पर्धा
महोत्सव में कुल 24 खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें 16 पारंपरिक और 8 आधुनिक खेल होंगे।
मुख्य खेलों में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, दौड़, एथलेटिक्स, कैरम और नींबू-चम्मच दौड़ जैसी रोचक प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
25 दिसंबर को होगा समापन
केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण विभाग की गाइडलाइन के अनुसार महोत्सव का समापन 25 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। समापन समारोह में जिला स्तर पर चयनित विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।