पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को राजधानी पटना और आस-पास के क्षेत्रों में निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने दीघा से सोनपुर के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन छह लेन पुल के कार्य प्रगति की समीक्षा की और गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से निरीक्षण करते हुए अटल पथ होते हुए जेपी गंगा पथ पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा नदी के किनारे के इलाकों का जायजा लिया। दीघा घाट पर रुककर उन्होंने दीघा-सोनपुर के बीच बनाए जा रहे नए छह लेन पुल का निरीक्षण किया। सीएम ने कहा कि पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क और अधिक सुगम हो जाएगा। साथ ही महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
उन्होंने कहा कि यह पुल जेपी सेतु के समानांतर बनाया जा रहा है और यह राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने गायघाट तक गंगा नदी के जलस्तर का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तटवर्ती क्षेत्रों में अलर्ट मोड में रहें और किसी भी संभावित आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के किनारे किए जा रहे पौधारोपण और सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया और इन कार्यों को बेहतर ढंग से और समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राज्यपाल से की मुलाकात
निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार सुबह राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार भेंट की। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रशासनिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक बयान में इस मुलाकात को एक औपचारिक शिष्टाचार भेंट बताया गया है। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।