पटना | 31 जुलाई 2025 — पटना एम्स (AIIMS) में बिहार के विधायक और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात करीब 12 बजे की है, जब चेतन आनंद मरीज से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और कुछ जूनियर डॉक्टरों से उनकी तीखी बहस हुई, जो बाद में मारपीट और धक्का-मुक्की में तब्दील हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विधायक चेतन आनंद अपने कुछ समर्थकों के साथ एम्स परिसर में मरीज का हालचाल जानने पहुंचे थे। आरोप है कि एंट्री को लेकर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और चेतन आनंद के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद हालात बिगड़ गए। दावा किया जा रहा है कि विधायक और उनके समर्थकों के साथ शारीरिक झड़प हुई और उन्हें करीब आधे घंटे तक एक कमरे में बंधक बनाए रखा गया।
इस मामले में चेतन आनंद की ओर से फुलवारी शरीफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अस्पताल प्रशासन से भी रिपोर्ट तलब की जा रही है। फिलहाल एम्स प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह मामला अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था और जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है। वहीं, घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।