लिस्बन (पुर्तगाल): पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। भारतीय दूतावास ने इस प्रदर्शन को "कायरतापूर्ण उकसावा" करार देते हुए साफ किया है कि भारत ऐसे किसी भी प्रयास से डरने या झुकने वाला नहीं है।
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक आधिकारिक पोस्ट के माध्यम से कहा,
"पुर्तगाल में भारतीय दूतावास ने हमारे चांसरी भवन के पास पाकिस्तान द्वारा आयोजित कायरतापूर्ण प्रदर्शन का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से कड़ा जवाब दिया। हम पुर्तगाल सरकार और पुलिस अधिकारियों को दूतावास की सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं।"
दूतावास की ओर से जारी बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि भारत आतंकवाद के समर्थन में उठाए गए किसी भी कदम का निर्णायक और स्पष्ट जवाब देता रहेगा। पोस्ट में साझा की गई एक तस्वीर में दूतावास की इमारत पर लगा एक बैनर भी नजर आ रहा है, जिसमें लिखा है:
"ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।"
इससे पहले भी हो चुके हैं विरोध प्रदर्शन
इस घटना से पहले 2 मई को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर भी भारतीय समुदाय ने एकजुट होकर पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। यह विरोध उस सिलसिले का हिस्सा था, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
हमले के विरोध में ब्रिटेन भर में बसे भारतीय समुदाय ने प्रदर्शन आयोजित किए थे। 2 मई को यह विरोध लंदन में शक्ति प्रदर्शन के रूप में सामने आया, जब बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग भारतीय उच्चायोग के बाहर एकत्रित हुए थे। इसी क्रम में लंदन स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने का इशारा किए जाने पर भी भारी विवाद खड़ा हो गया था।
🇮🇳 भारत का सख्त संदेश
पुर्तगाल में हुए हालिया घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय दूतावास ने एक बार फिर दोहराया कि भारत आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है और किसी भी प्रकार के उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देगा।