भोपाल | मध्यप्रदेश के लिए यह गर्व का क्षण है, जब पहली बार किसी केशशिल्पी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। भोपाल निवासी एवं आइडियल सैलून के एमडी नरेश सेन को ग्लोबल बोस्टन यूनिवर्सिटी (दिल्ली) द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में डॉक्टर ऑफ हॉनर की उपाधि प्रदान की गई।
इस समारोह में न केवल भारत के विभिन्न राज्यों से, बल्कि अफ्रीका, अमेरिका, श्रीलंका, भूटान और नेपाल जैसे देशों से भी प्रतिष्ठित हस्तियां और सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे। कुल मिलाकर लगभग 150 लोगों को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई, जिसमें भोपाल के नरेश सेन भी शामिल थे। समारोह में कुल 500 से अधिक अतिथि मौजूद रहे।
नरेश सेन को यह सम्मान फिल्म अभिनेता शाहनवाज खान, लंदन हाई कोर्ट के सॉलिसिटर एवं जज जगदीश गवारे, तथा वसीम एस. हेलिस जैसे विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल, मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया गया। यह सम्मान न केवल नरेश सेन के लिए बल्कि समूचे केश शिल्प उद्योग के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।
1992 से जुड़े हैं हेयर स्टाइलिंग के क्षेत्र से
भोपाल के रहने वाले नरेश सेन 1992 से केशशिल्प की दुनिया से जुड़े हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। वर्तमान में Ideal Unisex Hair Studio के नाम से बिट्ठल मार्केट, भोपाल में एक प्रतिष्ठित हेयर स्टाइल सैलून के संचालक हैं।
नरेश सेन ने L’Oréal, Shopcarp, Lakmé जैसे कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी काम किया है। उनकी कार्यशैली, तकनीक और रचनात्मकता ने उन्हें ना सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एक चर्चित नाम बना दिया है।
एक प्रेरणा हैं युवा केशशिल्पियों के लिए
उनकी यह उपलब्धि आज के युवा हेयर स्टाइलिस्ट्स और ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए एक प्रेरणा है। वे दिखाते हैं कि अगर समर्पण और कड़ी मेहनत हो, तो कोई भी क्षेत्र सम्मान और पहचान दिला सकता है।