चित्रकूट में पूर्व कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के आवास पर कार्यरत नौकरानी सुमन की आत्महत्या मामले में पुलिस ने अहम खुलासे किए हैं। 24 वर्षीय सुमन ने 29 जुलाई को विधायक निवास में लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी थी। अब इस मामले में पूर्व विधायक की पत्नी अर्चना चतुर्वेदी और मृतका के प्रेमी अरविंद उर्फ रज्जू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पत्नी पर लापरवाही का मामला, प्रेमी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
पुलिस जांच में सामने आया कि सुमन ने जिस हथियार से आत्महत्या की, वह पूर्व विधायक की पत्नी अर्चना चतुर्वेदी के नाम पर लाइसेंसी रिवॉल्वर थी, जिसे असुरक्षित तरीके से घर में रखा गया था। इस आधार पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत केस दर्ज किया गया है।
वहीं, सुमन के प्रेमी अरविंद यादव, जो कि दास हनुमान गोशाला में कार्यरत था और बांदा का निवासी है, को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अरविंद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 107 और 108 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
प्रेम संबंध, पारिवारिक दबाव और मानसिक तनाव बने कारण
जांच में खुलासा हुआ कि सुमन और अरविंद का प्रेम संबंध सब्जी मंडी के पास बैठने के दौरान शुरू हुआ था। लेकिन जब सुमन की मां को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उन्होंने उसकी शादी कटनी के एक युवक से तय कर दी। इसके बाद अरविंद ने उस पर संपर्क में रहने और मोबाइल फोन रखने का दबाव बनाया। घटना से एक दिन पहले सुमन की मां ने अरविंद द्वारा दिया गया दूसरा मोबाइल भी जब्त कर लिया था।
मां की सख्ती, अरविंद का दबाव और तय विवाह को लेकर मानसिक तनाव में सुमन ने अगले ही दिन आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस को मिले साक्ष्यों और कॉल डिटेल्स से यह स्पष्ट हुआ कि सुमन मानसिक रूप से तनाव में थी और अरविंद द्वारा बनाए जा रहे दबाव ने उसकी स्थिति और बिगाड़ दी।
फोरेंसिक जांच और बयान दर्ज
पुलिस ने मृतका और घर के अन्य सदस्यों के फिंगरप्रिंट्स भी जांच के लिए लिए हैं। वहीं, सुमन की मां ने अपने बयान में यह भी बताया कि कुछ महीने पहले सुमन को दिमागी बुखार हुआ था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच गहराई से कर रही है और सभी कोणों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई जारी है।