श्योपुर, मध्य प्रदेश।
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण श्योपुर जिले के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालांकि बीते 72 घंटों से बारिश का दौर थम गया है और नदियों के जलस्तर में कमी आने लगी है, लेकिन कुछ इलाके अभी भी जलमग्न हैं। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
शनिवार को प्रशासन ने पार्वती नदी के टापू पर बसे सूंडी गांव से 26 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। इनमें महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग शामिल हैं। एसडीएम बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया, जहां मोटरबोट की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित अडवाड़ के राहत शिविर पहुंचाया गया।
पार्वती नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से नीचे आ गया है, लेकिन सूंडी और अडवाड़ के बीच संपर्क मार्ग अब भी पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया है। ऐसे में ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया।
अब तक श्योपुर जिले से कुल 940 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। प्रशासन ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और टापू जैसे क्षेत्रों में फंसे लोगों को चिन्हित कर रेस्क्यू अभियान जारी रहेगा।