सीधी, मध्य प्रदेश | 23 जुलाई 2025:
मध्य प्रदेश के सीधी जिले की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीला साहू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गर्भावस्था के अंतिम चरण में पहुंच चुकी लीला साहू ने बुधवार को एक भावुक वीडियो जारी कर सीधी सांसद राजेश मिश्रा को उनके पुराने वादे की याद दिलाई और अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजने की मांग की है।
दरअसल, कुछ समय पहले एक बयान में सांसद राजेश मिश्रा ने कहा था कि यदि प्रसव की तारीख नजदीक आएगी, तो लीला को अस्पताल “उठवा लेंगे।” अब उसी वादे को आधार बनाकर लीला ने यह वीडियो जारी किया है।
क्या कहा लीला साहू ने वीडियो में?
लीला ने अपने वीडियो संदेश में कहा:
"अब जरूरत है... आप अपना वादा पूरा कीजिए। वो दिन आ गया, जब आप सीना ठोककर कह रहे थे कि हम लीला साहू को उठवा लेंगे... मतलब प्रसव के लिए उठवा लेंगे। अब मुझे प्रसव पीड़ा हो रही है... सांसद जी, अब हेलीकॉप्टर भेज दीजिए... क्योंकि अब यह दर्द गंभीर हो गया है।"
सड़क नहीं, दर्द मिला
लीला साहू ने पहले भी अपने गांव खड्डी खुर्द बगैया टोला में सड़क न होने के मुद्दे को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया था। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई थी कि गांव तक प्रसव या इमरजेंसी के समय महिलाओं को सही तरीके से अस्पताल पहुंचाया जा सके।
इसके जवाब में सांसद राजेश मिश्रा का एक विवादित बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ने पर वे खुद लीला को अस्पताल के लिए ‘उठवा’ लेंगे। अब उसी बयान के संदर्भ में लीला ने इस वीडियो से जनप्रतिनिधियों को उनकी जवाबदेही याद दिलाई है।
पृष्ठभूमि
खड्डी खुर्द गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी लंबे समय से चर्चा में रही है। क्षेत्रीय महिलाएं विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर असुरक्षित महसूस करती हैं। लीला साहू ने सड़क न होने से महिलाओं को प्रसव के समय होने वाली दिक्कतों को उजागर किया है।
राजनीतिक हलचल
लीला के वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। जहां एक ओर लोग लीला के साहस को सराह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों की कथनी और करनी में फर्क को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।