पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासत गर्मा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह का एक वीडियो शेयर कर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरजेडी का दावा है कि इस वीडियो में ललन सिंह गरीब मतदाताओं को मतदान के दिन घर से बाहर निकलने से रोकने की बात करते नजर आ रहे हैं।
RJD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा –
“केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे हैं कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ-पैर जोड़े तो अपने साथ ले जाकर वोट गिराने देना है। कहाँ है मरा हुआ आयोग?”
वीडियो में ललन सिंह कथित तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं —
“एक-दो नेता हैं, तो चुनाव के दिन इनको घर से निकलने मत दो। इनको घर में ही बंद कर दीजिए। अगर वो बहुत हाथ-पैर जोड़ते हैं तो कहिए कि चलिए हमारे साथ वोट डालिए और फिर घर जाकर सोइए।”
हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब और कहां का है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद RJD ने न सिर्फ ललन सिंह बल्कि चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि यह बयान लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया का मजाक उड़ाता है।
इधर, जदयू की ओर से अब तक इस वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बिहार में चुनावी माहौल पहले से ही गरम है, और ऐसे में इस कथित वीडियो ने सियासी बयानबाजी को और तेज कर दिया है। विपक्ष इसे "गरीबों की आवाज़ दबाने की कोशिश" बता रहा है, जबकि सत्ता पक्ष इस पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए है।