रांची/घाटशिला: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को प्रतिष्ठा की लड़ाई बना दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने खुद मैदान में उतरकर ‘मिशन घाटशिला विजय’ की कमान संभाल ली है। दोनों नेता मिलकर झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में रोड शो और जनसभाओं के जरिए माहौल बनाने में जुटे हैं।
🔹 हेमंत सोरेन ने की प्रचार की शुरुआत
पर्व-त्योहारों के बाद अब झामुमो ने चुनावी मोर्चा पूरी तरह खोल दिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को मुसाबनी के कुईलीसुता मैदान से प्रचार अभियान की शुरुआत की। 8 नवंबर तक वे घाटशिला क्षेत्र में कई सभाएं और जनसंपर्क कार्यक्रम करेंगे।
वहीं, कल्पना सोरेन भी मंगलवार से प्रचार में सक्रिय हो गई हैं। वे गालूडीह के आंचलिक मैदान से अभियान शुरू कर मऊभंडार से मुसाबनी तक रोड शो करेंगी, जिसमें कई जगह नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित होंगी।
🔹 भावनात्मक कार्ड और संगठन की ताकत
यह सीट झामुमो के वरिष्ठ नेता और मंत्री रामदास सोरेन के निधन से खाली हुई थी। पार्टी ने उनके पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को उम्मीदवार बनाकर इमोशनल कार्ड खेला है। सोमेश लंबे समय से अपने पिता के साथ राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं, इसलिए उन्हें जनता के बीच नया चेहरा नहीं माना जा रहा।
वहीं, भाजपा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे बाबूलाल सोरेन पर भरोसा जताया है, जो 2024 के विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशी रहे थे।
🔹 झामुमो की रणनीति: आदिवासी और पिछड़ा वर्ग पर फोकस
झामुमो ने इस उपचुनाव को आदिवासी अस्मिता और सामाजिक एकता से जोड़ दिया है। मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन अपने प्रचार में ‘मईयां सम्मान योजना’ और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को प्रमुखता से रख रहे हैं।
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में लगभग 46% आदिवासी और 45% ओबीसी मतदाता हैं — यही समुदाय किसी भी उम्मीदवार की जीत या हार तय कर सकता है। झामुमो इन वर्गों में अपनी परंपरागत पकड़ को और मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रहा है।
🔹 राजनीतिक समीकरण और माहौल
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हेमंत और कल्पना सोरेन का संयुक्त प्रचार न केवल झामुमो के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देगा, बल्कि कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी ऊंचा उठाएगा।
आने वाले दिनों में इनकी लगातार सभाओं और रोड शो से घाटशिला का चुनावी माहौल पूरी तरह गरमाने वाला है।
मतदान की तारीख
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा।