पटना/लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। मौर्य ने कहा कि “राहुल गांधी अब कांग्रेस के बहादुरशाह जफर बन चुके हैं और पूरी पार्टी को खत्म करके ही दम लेंगे।”
गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए केशव मौर्य ने राहुल गांधी को लगातार नाकाम नेता बताया। उन्होंने लिखा, “बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी असफल रहे, लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में फेल रहे और पांच बार सांसद रहने के बावजूद जनता का भरोसा खो चुके हैं। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वे रोज़ कोई नया झूठा ड्रामा रचते हैं।”
केशव मौर्य का यह बयान उस समय आया है जब बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है। यहां भाजपा-जदयू की एनडीए गठबंधन का मुकाबला कांग्रेस-राजद महागठबंधन से है। बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है — दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का अस्तित्व दिन-ब-दिन समाप्त होता जा रहा है। जनता अब उनके भाषणों और नाटकीय बयानों से प्रभावित नहीं होती। कांग्रेस की राजनीति केवल झूठ, भ्रम और असंतोष फैलाने तक सीमित रह गई है।”
इसी दौरान, समाजवादी पार्टी पर टिप्पणी करते हुए केशव मौर्य ने कहा, “बिहार के चुनावी पर्व में सपा बहादुर अखिलेश यादव नाहक ही अपना लट्ठ भांज रहे हैं। उनकी सपा न तीन में है और न तेरह में। बिहार में उनके लिए जमीन पूरी तरह सूखी साबित हो रही है।”
उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा रखती है और विकास, सुशासन और स्थिरता की राजनीति को प्राथमिकता दे रही है।
मौर्य ने कहा, “राहुल गांधी और अखिलेश यादव परिवारवाद और अवसरवाद की राजनीति में लिप्त हैं, जबकि जनता भाजपा और एनडीए के पक्ष में एक बार फिर स्पष्ट जनादेश देने जा रही है।”