पटना, 22 सितम्बर 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के दीघा-शेरपुर-बिहटा (कोइलवर पुल तक) जेपी गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण (35.65 किमी) का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर अनुमानित खर्च ₹6495.79 करोड़ होगा।
जेपी गंगा पथ के विस्तारीकरण के बाद पटना-आरा-बक्सर राष्ट्रीय उच्च मार्ग (एनएच 922), लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, और आरा-मोहनिया राष्ट्रीय उच्च मार्ग (एनएच 319) से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही दानापुर-छितनावां-मनेर पथ पर लगने वाली जाम की समस्या भी कम होगी।
विस्तारित जेपी गंगा पथ से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) पटना और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना आने-जाने में भी सुविधा होगी। इसके अलावा, बिहटा हवाई अड्डा तक आने-जाने की सुविधा में भी सुधार होगा।
सीएम नीतीश कुमार ने शिलान्यास के दौरान दीघा से विभिन्न जिलों के 5 अन्य पथों का भी शिलान्यास किया, जिनकी कुल लंबाई 225.475 किमी और लागत ₹2,900 करोड़ है। इनमें प्रमुख परियोजनाओं में शामिल हैं:
-
बांका, मुंगेर और भागलपुर जिले में धोरैया-इंग्लिश मोड़-असरगंज पथ (₹650 करोड़)
-
मुजफ्फरपुर जिले में हथौड़ी-औराई पथ में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण
शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समय पर परियोजना पूरा करने का निर्देश दिया। जेपी गंगा पथ के कोइलवर तक विस्तार के साथ ही पटना और आसपास के जिलों के लिए यातायात और लॉजिस्टिक सुविधाओं में सुधार होने की उम्मीद है।