तेहरान 20 जून 2025
ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। अब इस टकराव में रूस ने अमेरिका को सख्त शब्दों में चेतावनी दी है। क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगर किसी भी देश ने ईरान में सत्ता परिवर्तन या सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई की हत्या जैसी कोशिश की, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और दुनिया 'पेंडोरा बॉक्स' खुलने के खतरे में पड़ जाएगी।
रूस की खुली धमकी: "शासन परिवर्तन का विचार भी खतरनाक"
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने स्पष्ट किया:
"ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई की हत्या की अटकलें बेहद खतरनाक हैं। यदि किसी देश ने ऐसा कोई प्रयास किया तो उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। हम ईरान में किसी भी तरह का शासन परिवर्तन स्वीकार नहीं करेंगे।"
पेस्कोव ने आगे कहा कि अगर ईरान में टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन का इस्तेमाल हुआ, तो उसके नतीजे वैश्विक तबाही के रूप में सामने आ सकते हैं।
बढ़ता युद्ध: मिसाइलें, धमाके और जवाबी हमले
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध अपने आठवें दिन में प्रवेश कर गया है और हालात तेजी से अस्थिर हो रहे हैं:
-
ईरान ने शुक्रवार को एक बार फिर इजरायल के बीर्शेबा शहर पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया।
-
हमला माइक्रोसॉफ्ट की बिल्डिंग और एक मिलिट्री बेस को भी टारगेट करता नजर आया।
-
इन हमलों में अब तक कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं, जबकि कई इलाकों में भीषण आग लग गई।
दूसरी ओर, इजरायल ने जबरदस्त पलटवार करते हुए 60 फाइटर जेट्स से हमला बोला, जिसमें करीब 120 बम विस्फोट किए गए। यह अब तक का सबसे बड़ा जवाबी हमला माना जा रहा है।
ट्रंप का बयान: "अभी युद्ध में नहीं उतरेंगे"
इस जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने नई चर्चा छेड़ दी है। व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि अमेरिका अभी इस युद्ध में सीधे प्रवेश नहीं करेगा और अगले दो सप्ताह तक स्थिति का मूल्यांकन करेगा।
हालांकि, इजरायल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "वो अकेले ही ईरान से निपटने में सक्षम है।"
वैश्विक तनाव का खतरा मंडरा रहा
ईरान-इजरायल युद्ध अब केवल दो देशों की लड़ाई नहीं रह गई है। रूस, अमेरिका और अन्य शक्तियों के कूटनीतिक हस्तक्षेप से यह संघर्ष एक वैश्विक संकट का रूप ले सकता है। खामेनेई की सुरक्षा को लेकर चिंता, परमाणु हथियारों के उपयोग की आशंका और युद्ध के फैलते दायरे ने दुनिया भर की राजधानियों में अलार्म बजा दिए हैं।