इंदौर, 20 जून 2025
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत के खिलाफ लव जिहाद के लिए फंडिंग करने और हिंदू लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने की साजिश रचने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। कादरी वर्तमान में फरार है और पुलिस ने उस पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया है।
क्या है मामला?
इंदौर के बाणगंगा थाना पुलिस ने 16 जून को अनवर कादरी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया, जिसमें आरोप है कि उसने मुस्लिम युवकों को ₹3 लाख की रकम देकर हिंदू लड़कियों से शादी करने और उन्हें देह व्यापार में धकेलने के लिए प्रेरित किया।
इससे पहले 13 जून को पुलिस ने दो आरोपियों — साहिल शेख और अल्ताफ — को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि कादरी ने उन्हें यह काम सौंपा था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें यह राशि धर्म परिवर्तन और शारीरिक शोषण के उद्देश्य से रिश्ते बनाने के लिए दी गई थी।
कौन है अनवर कादरी?
अनवर कादरी कांग्रेस से तीन बार पार्षद रह चुका है, जबकि उसकी पत्नी भी दो बार पार्षद रह चुकी हैं। वह इंदौर के अलावा उज्जैन, भोपाल और अन्य शहरों में 19 आपराधिक मामलों में आरोपी है।
इन मामलों में शामिल हैं:
-
जानलेवा हमला
-
डकैती और अवैध हथियार रखना
-
पत्रकार के घर में घुसकर मारपीट
-
फर्जी वोटिंग
-
शासकीय कार्य में बाधा
-
महिलाओं से दुर्व्यवहार
-
जमीन कब्जा और धमकी
पुराने मामले और 'डकैत' की छवि
कादरी पर 1996 में उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में डकैती का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद वह ‘अनवर डकैत’ के नाम से कुख्यात हो गया।
2011 में उसे जानलेवा हमले के एक मामले में एक साल की जेल की सजा भी हो चुकी है।
‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारों से हुआ था विवाद
28 अप्रैल 2025 को कादरी ने इंदौर में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने की घटना में शामिल होने पर जेल भेजा गया था। इस मामले में स्थानीय विधायक ने एफआईआर दर्ज कराई थी।
राजनीतिक तकरार: बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा:
"हम डकैत को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वह जो भी हो। कानून का पालन हर हाल में करवाया जाएगा।"
वहीं, कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि:
"यह पूरा मामला राजनीतिक साजिश है, हमारे पार्षद को झूठे केस में फंसाया जा रहा है।"
महिला मोर्चा और विरोध प्रदर्शन
भाजपा महिला मोर्चा ने अनवर कादरी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।
बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने भी पुलिस से रासुका लगाने की मांग की है।
हाईकोर्ट में याचिका
अनवर कादरी ने आशंका जताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कि प्रशासन उसके इंदौर स्थित मकान को गिरा सकता है। कोर्ट ने आदेश दिया कि किसी भी कार्रवाई में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा।