नई दिल्ली। शुक्रवार के बाजार खुलते ही IndusInd Bank के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। NSE पर बैंक के शेयर 5% से अधिक गिरावट के साथ खुले। शुरुआती ट्रेडिंग सत्र में ही निवेशकों के बीच बेचवाली का माहौल बन गया, जिसका एक बड़ा कारण ब्रोकरेज हाउसों की ओर से जारी निगेटिव आउटलुक बताया जा रहा है।
क्या रहा शेयर का हाल?
IndusInd Bank के शेयर शुक्रवार सुबह करीब 5.2% गिरावट के साथ खुले। दिन के शुरुआती घंटों में ही स्टॉक ने 52 हफ्तों के निचले स्तर के पास कारोबार किया। बैंक का शेयर हाल ही में 1,500 रुपये के पार गया था, लेकिन ताज़ा गिरावट के बाद यह 1,420–1,430 के स्तर पर आ गया।
ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट्स ने बिगाड़ा माहौल
कई प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों ने IndusInd Bank पर ‘Sell’ या ‘Neutral’ रेटिंग जारी की है। उनका मानना है कि बैंक की लोन ग्रोथ उम्मीद से कम रह सकती है और प्रोविजनिंग पर दबाव बढ़ सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी संकेत मिला है कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में गिरावट आ सकती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों को फिलहाल सतर्कता बरतनी चाहिए। तकनीकी विश्लेषण के अनुसार, यदि शेयर 1,400 रुपये से नीचे जाता है, तो अगला सपोर्ट 1,370 के करीब होगा।