Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला: इंदौर-उज्जैन समेत 21 जिलों में आज बारिश और आंधी के आसार, कल से हीट वेव का अलर्ट

Blog Image
900

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शुक्रवार, 17 मई को प्रदेश के कई जिलों में तेज़ आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, धार समेत कुल 21 जिलों के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, शनिवार से राज्य के उत्तरी हिस्सों में लू (हीट वेव) चलने की चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट

  • इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, खरगोन, हरदा

  • बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट

  • उमरिया, रीवा और मऊगंज

 सिवनी में 9 घंटे में डेढ़ इंच बारिश

गुरुवार को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज़ आंधी, बारिश और गर्मी का मिला-जुला असर रहा। सिवनी में 9 घंटे में डेढ़ इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई। वहीं, पचमढ़ी में लगभग 0.75 इंच बारिश हुई। उज्जैन, टीकमगढ़, धार, और मंडला में भी बारिश रिकॉर्ड की गई।

गर्मी का प्रकोप भी जारी

दूसरी ओर, राज्य के कुछ शहरों में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया।

  • खजुराहो: 43.4°C

  • नौगांव: 42.7°C

  • ग्वालियर: 43°C (सबसे गर्म)

  • भोपाल: 37.3°C

  • इंदौर: 36.4°C

  • जबलपुर: 38.5°C

  • पचमढ़ी (सबसे ठंडा): 32.2°C

17 मई से लू का असर बढ़ेगा

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 मई से ग्वालियर, शिवपुरी, रीवा, सतना, नौगांव, सीधी जैसे जिलों में लू का असर तेज़ हो सकता है। लोगों को दोपहर में बाहर निकलने से बचने और खुद को हाइड्रेट रखने की सलाह दी गई है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post