इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से जुड़े एक कर्मचारी द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जन आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है।
वीडियो में दिखे तीन युवक, देशविरोधी बातें करते नजर आए
वायरल वीडियो में तीन युवक दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक युवक किचन में खाना बना रहा है, दूसरा तरबूज काट रहा है, और तीसरा वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो में एक युवक 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाता है, जिस पर दूसरा कहता है, "पूरा भारत एक रात में साफ कर देंगे।" इसके बाद सभी हँसते हुए नजर आते हैं।
एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद एक आरोपी की पहचान मोहम्मद जावेद पिता किताब अंसारी के रूप में की है। वह इंदौर के गांधी नगर स्थित मेट्रो प्रोजेक्ट के यूआरसी कैंप में कार्यरत है। श्री राजपूत करणी सेना की शिकायत पर गांधी नगर थाना पुलिस ने देशविरोधी गतिविधियों और प्रधानमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
करणी सेना की भूमिका
श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री दिग्विजय सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में वीडियो के आधार पर आरोप लगाया गया कि जावेद ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए। संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक की पहचान कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस का बयान
पुलिस के अनुसार, जावेद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उससे पूछताछ की जा रही है। वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि के लिए जांच जारी है। बाकी दो युवकों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।