जकार्ता
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को खेले गए महिला एकल मुकाबले में सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में 22-20, 21-23, 21-15 से हराया।
सिंधू ने मुकाबले के बाद कहा, "पहले दौर की जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होती है। पहले दौर में हारने का अनुभव रहा है, इसलिए यह जीत मेरे लिए बेहद अहम है।"
इस जीत के साथ सिंधू महिला एकल के अगले दौर में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहीं। अब उनका सामना थाईलैंड की छठी वरीय पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा।
वहीं पुरुष एकल में भारत को झटका लगा, जब लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय दोनों ही पहले दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
लक्ष्य सेन, जो हाल ही में पीठ की चोट से उबरकर लौटे हैं, ने दुनिया के नंबर 2 चीन के शि यू की के खिलाफ कड़ी चुनौती दी लेकिन वह 11-21, 22-20, 15-21 से हार गए।
एचएस प्रणय को इंडोनेशिया के अल्वी फरहान ने सीधे गेम में 21-17, 21-18 से हराया।
अन्य महिला खिलाड़ियों में मालविका बंसोड़ एक मैच के दौरान चोटिल होकर रिटायर हो गईं, जब वह 21-16, 16-15 से आगे चल रही थीं।
अनुपमा उपाध्याय को कोरिया की किम गा इयुन ने 15-21, 9-21, जबकि रक्षिता रामराज को थाईलैंड की सुपानिडा केटथोंग ने 14-21, 21-15, 21-12 से हराया।