दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक प्राइवेट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के मैनेजर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं ने गंभीर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। पुलिस के अनुसार, अब तक 32 छात्राओं ने अपने बयान दर्ज कराए हैं, जिनमें से 17 ने सीधे तौर पर यौन शोषण की शिकायत की है। आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।
व्हाट्सऐप चैट से बड़े खुलासे
जांच में सामने आया है कि चैतन्यानंद छात्राओं को देर रात अपने कमरे में बुलाने और उन्हें फ्री में विदेश घूमाने का लालच देता था। उसकी व्हाट्सऐप चैट में कई आपत्तिजनक संदेश मिले हैं, जिनमें लड़कियों को अश्लील भाषा में मेसेज भेजे गए हैं। पीड़िताओं का कहना है कि वह उन्हें धमकी भी देता था कि अगर बात नहीं मानी तो परीक्षा में फेल कर देगा या उनका करियर बर्बाद कर देगा।
पीड़िताओं की दहशत
छात्राओं ने बताया कि वे EWS स्कॉलरशिप के तहत PGDM कोर्स कर रही हैं। डर के कारण कई बार वे चुप रहीं, लेकिन लगातार बढ़ती अश्लील हरकतों और धमकियों के बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि आरोपी कई बार बिना अनुमति शारीरिक संपर्क करने की कोशिश करता था।
पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
यह पहला मौका नहीं है जब चैतन्यानंद पर गंभीर आरोप लगे हों। 2009 में डिफेंस कॉलोनी में उसके खिलाफ धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ था। वहीं, 2016 में वसंत कुंज में एक महिला ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई टीमें तैनात हैं। मोबाइल लोकेशन और डिजिटल सबूतों के आधार पर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।