पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, लेकिन एनडीए और इंडिया (महागठबंधन) दोनों ही गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध जारी है। चुनावी हलचल के बीच प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर सियासी माहौल और गर्मा दिया है।
पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू
चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण की 121 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से 17 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी, जबकि उम्मीदवार अपने नाम 20 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे।
पहले चरण में पटना, दरभंगा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर समेत 17 जिलों की सीटें शामिल हैं।
वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।
NDA में सीट बंटवारे पर गतिरोध
एनडीए में अभी तक सीटों पर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू क्रमशः 101 और 102 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। वहीं एलजेपी (रामविलास) ने 45 सीटों की मांग कर नई उलझन खड़ी कर दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में पार्टी नेताओं के साथ लंबी बैठक की और कहा कि जिन सीटों पर जेडीयू का मजबूत आधार है, वहां किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा। उन्होंने संजय झा को प्रत्याशियों की सूची तैयार करने और विजय चौधरी को बीजेपी व सहयोगी दलों से बातचीत का जिम्मा सौंपा है।
चिराग पासवान की LJP (RV) का दावा
चिराग पासवान ने भी अपनी एलजेपी (रामविलास) के साथियों की आपात बैठक बुलाई और कई जेडीयू-बीजेपी सीटों पर दावा ठोक दिया।
उनकी नजर गोविंदगंज, सिकंदरा, महुआ और राजापाकड़ जैसी सीटों पर है। चिराग का कहना है कि पार्टी इन सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी, चाहे गठबंधन में सहमति बने या नहीं।
महागठबंधन में भी खींचतान जारी
इंडिया गठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर गतिरोध बरकरार है।
सूत्रों के अनुसार, आरजेडी करीब 135 से 140 सीटों, कांग्रेस 50 से 52 सीटों और सीपीआई (माले) 30 से 40 सीटों की मांग कर रही है।
कांग्रेस नेताओं ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर सीट एक्सचेंज के विकल्पों पर चर्चा की है। पार्टी इस बार उन सीटों पर फोकस करना चाहती है, जहां 2020 में प्रदर्शन कमजोर रहा था।
JMM ने बिहार में मांगीं 12 सीटें
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी बिहार में अपनी राजनीतिक मौजूदगी मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। पार्टी ने महागठबंधन से 12 सीटों की मांग की है।
JMM महासचिव विनोद कुमार पांडे ने कहा कि सीटों का अंतिम निर्णय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सहयोगी दलों के बीच जल्द होगा।
जेडीयू को झटका: संतोष कुशवाहा आरजेडी में शामिल होंगे
चुनावी सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक और झटका लगा है।
पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने जेडीयू छोड़ने का फैसला किया है। वे आज दोपहर तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी में शामिल होंगे।
इससे पहले पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय भी जेडीयू छोड़ चुके हैं। लगातार हो रहे पलायन से जेडीयू के भीतर बेचैनी बढ़ी है।
समीकरण अब भी उलझे हुए
बिहार की सियासत अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है, लेकिन दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे को लेकर पेच अब भी फंसा हुआ है।
आने वाले कुछ दिनों में उम्मीदवारों की पहली सूचियां जारी होते ही सियासी माहौल और तेज होने की उम्मीद है।