पटना, 16 जून 2025:
बिहार में फिल्म इंडस्ट्री को स्थापित करने के संकल्प के साथ काम कर रहे चर्चित फिल्म निर्देशक शशि शेखर ने एक बार फिर अपने प्रयासों से सुर्खियां बटोरी हैं। उनके निर्देशन में बन रही हिंदी हॉरर फिल्म ‘कहानी एक रात की’ का पहला प्रमोशनल गाना ‘मर जाओगे मर जाओगे’ रविवार देर रात फिल्मसिटी बिहार के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया।
इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह से बिहार में बनी हिंदी फिल्म है, जिसमें तकनीकी टीम से लेकर कलाकार तक सभी स्थानीय प्रतिभाएं हैं। फिल्म को EDMMA के बैनर तले बचपन एंटरटेनमेंट और शर्मा फिल्म्स के सहयोग से बनाया जा रहा है, जबकि फिल्मसिटी बिहार इसे प्रस्तुत कर रही है।
बिहार में तैयार हो रही पूरी फिल्म
निर्देशक शशि शेखर और निर्माता बसंत कुमार बचपन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग, एडिटिंग, डबिंग, म्यूजिक, मिक्सिंग और VFX का सारा काम बिहार में ही किया जा रहा है। VFX का उच्चस्तरीय प्रयोग भी फिल्म की खासियतों में शामिल है। शशि शेखर का मानना है कि जब तक हम बिहार में तकनीकी रूप से समृद्ध फिल्में नहीं बनाएंगे, तब तक यहां इंडस्ट्री की कल्पना अधूरी रहेगी।
स्थानीय कलाकारों को मिल रहा मंच
फिल्म के दो टीज़र पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह फिल्म न केवल बिहार के कलाकारों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल रही है, बल्कि राज्य में स्थानीय प्रतिभाओं के लिए एक प्लेटफॉर्म भी तैयार कर रही है।
स्थापित हुआ ‘वसंत पैलेस स्टूडियोज कॉम्प्लेक्स’
बिहार के मुजफ्फरपुर में अब एक भव्य फिल्म स्टूडियो 'वसंत पैलेस स्टूडियोज कॉम्प्लेक्स' बनकर तैयार है, जिसे फिल्मसिटी बिहार और वसंत कुमार बचपन के सहयोग से निर्मित किया गया है। यहां अब तक कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और कई निर्माणाधीन हैं।
शशि शेखर की पृष्ठभूमि
शशि शेखर मूलतः बिहार के निवासी हैं, लेकिन उन्होंने रामोजी फिल्मसिटी हैदराबाद और ETV नेटवर्क में बतौर निर्माता-निर्देशक लंबे समय तक कार्य किया है। उनके निर्देशन में 'दिल पुकारे', 'गोविंद गोपाल', 'अभी तो मैं मारा नहीं' जैसे धारावाहिकों ने लोकप्रियता पाई। बॉलीवुड के अभिनेता श्रेयस तलपड़े और राजू खेर भी उनकी रचनाओं में नजर आ चुके हैं।
2008 में उन्होंने ‘फिल्मसिटी बिहार’ की स्थापना की और 2020 से उन्होंने पूर्ण रूप से बिहार में रहकर स्थानीय फिल्म इंडस्ट्री को मजबूत करने का बीड़ा उठाया।
अगली फिल्म 'बउवा' की तैयारी शुरू
निर्देशक शशि शेखर ने जानकारी दी कि फिल्म ‘कहानी एक रात की’ की शूटिंग जल्द ही पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद इसी महीने से उनकी अगली फिल्म ‘बउवा’ की शूटिंग शुरू होगी।
मुख्य बातें संक्षेप में:
-
बिहार में बनी पूरी तरह से स्थानीय प्रतिभाओं वाली पहली हिंदी हॉरर फिल्म
-
प्रमोशनल गाना 'मर जाओगे मर जाओगे' रिलीज
-
VFX सहित सभी तकनीकी कार्य बिहार में ही
-
मुजफ्फरपुर में स्थापित हुआ ‘वसंत पैलेस स्टूडियोज’
-
अगली फिल्म ‘बउवा’ की तैयारी