वॉशिंगटन, 4 जुलाई 2025 — अमेरिका की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टैक्स और सरकारी खर्च में कटौती वाला ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ गुरुवार को पास हो गया। बिल के पक्ष में 218 और विरोध में 214 वोट पड़े। बिल अब ट्रम्प के हस्ताक्षर के लिए तैयार है और वे आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शाम 5 बजे इस पर हस्ताक्षर करेंगे।
इस बिल का उद्देश्य अमेरिकियों पर टैक्स का बोझ कम करना और संघीय खर्च में कटौती करना है। हालांकि, इस कानून को लेकर टेक्नोलॉजी अरबपति इलॉन मस्क और ट्रम्प के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली।
🔹 अपनी ही पार्टी के दो सांसदों ने किया विरोध
ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के ही दो सांसद — थॉमस मैसी और ब्रायन फिट्जपैट्रिक — ने इस बिल के खिलाफ वोट दिया। इसके बावजूद बिल पास हो गया, क्योंकि दो दिन पहले सीनेट में यह बिल 50-51 के अंतर से पारित हो चुका था, जहां उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट दिया।
🔹 मस्क बोले– बिल से लाखों नौकरियां जाएंगी, ट्रम्प ने कहा– सब्सिडी बंद की तो मस्क को लौटना पड़ेगा अफ्रीका
इलॉन मस्क ने इस बिल की खुलकर आलोचना करते हुए इसे "पागलपन भरा और विनाशकारी" बताया। उन्होंने दावा किया कि यह कानून भविष्य के उद्योगों को तबाह कर देगा और अमेरिका को रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा। मस्क ने कुछ हफ्ते पहले ट्रम्प प्रशासन में गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग के प्रमुख पद से इस्तीफा भी दे दिया था।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रम्प ने कहा कि अगर मस्क को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी बंद हो जाए तो उन्हें अपनी कंपनियां बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मस्क को इतिहास में सबसे अधिक सरकारी लाभ मिले हैं और इस मामले की जांच DoGE (Department of Government Efficiency) को करनी चाहिए।
🔹 EV नीति पर भी भिड़े दोनों दिग्गज
ट्रम्प ने साफ किया कि वे इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मैंडेट के खिलाफ हैं और किसी को भी EV खरीदने के लिए मजबूर करना गलत है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां अच्छी हैं, लेकिन यह "सबके लिए अनिवार्य" नहीं होनी चाहिए।
वहीं, मस्क ने ट्रम्प को "एहसान फरामोश" बताते हुए X (पूर्व में Twitter) पर कई पोस्ट किए। उन्होंने कहा, "मैं नहीं होता तो ट्रम्प चुनाव हार जाते।" मस्क ने यहां तक कह दिया कि ट्रम्प पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए।
ट्रम्प ने जवाब में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर मस्क को "पागल" बताया और EV मैंडेट हटाने पर मस्क की नाराजगी को "नाटकीय" कहा।
🔹 अमेरिकी राजनीति में नई ध्रुवीकरण की शुरुआत?
यह बिल अमेरिका की आर्थिक नीति को नया आकार दे सकता है, लेकिन इससे टेक्नोलॉजी क्षेत्र और सरकारी नीति में टकराव और बढ़ सकता है। ट्रम्प और मस्क के बीच जुबानी जंग ने इस कानून को और ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है।