Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

बिजनेस

₹1.05 लाख करोड़ की डिफेंस डील को मिली मंजूरी, शेयर बाजार में डिफेंस स्टॉक्स बने रॉकेट

Blog Image
900

नई दिल्ली — देश में आत्मनिर्भर रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने कुल ₹1.05 लाख करोड़ के स्वदेशी रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

इस ऐलान के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार में डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और Nifty India Defence Index करीब 1.7% की उछाल के साथ 9006 अंक के करीब पहुंच गया।


🔹 क्या-क्या खरीदेगी सरकार?

डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल द्वारा स्वीकृत 10 बड़े पूंजीगत प्रस्तावों में शामिल हैं:

  • बख्तरबंद रिकवरी वाहन

  • इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स

  • सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (SAM)

  • इंटीग्रेटेड इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम्स

  • नेवल माइन्स

  • माइन काउंटर मेजर वेसेल्स

  • सबमर्सिबल ऑटोनॉमस वेसल्स

रक्षा मंत्रालय ने X (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि इन खरीदों से मोबिलिटी, एयर डिफेंस, लॉजिस्टिक एफिशिएंसी और मैरिटाइम सिक्योरिटी को बढ़ावा मिलेगा।


🔹 डिफेंस स्टॉक्स में आई रफ्तार

सरकारी मंजूरी की खबर के बाद डिफेंस सेक्टर की कई कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई:

  • Paras Defence: ₹923 तक पहुंचा, करीब 9% की तेजी

  • GRSE और Zen Technologies: 3% से अधिक उछाल

  • Cochin Shipyard और Astra Microwave Products: 2.5% से ज्यादा बढ़त

  • Mazagon Dock और Bharat Dynamics: 2%+ उछाल

  • BEML, Data Patterns: लगभग 2% की बढ़त

  • HAL, BEL, Cyient DLM, Solar Industries: 1% से ज्यादा की तेजी


डिस्क्लेमर:

यह लेख केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। यहां दी गई जानकारी शेयर बाजार में निवेश की सिफारिश नहीं है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अवश्य लें। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post