भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर सक्रिय डिप्रेशन (अवदाब) के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों में अगले चार दिनों तक आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
शनिवार सुबह से ही भोपाल में घने बादल और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। कुछ इलाकों में धुंध के कारण विजिबिलिटी कम रही। वहीं, शाजापुर के अकोदिया और पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई।
26 से 28 अक्टूबर तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, 26, 27 और 28 अक्टूबर को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट की संभावना है, जबकि रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
पिछले कुछ दिनों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, लेकिन अब यह 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया है।
नवंबर से फरवरी तक कड़ाके की ठंड की संभावना
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस साल ठंड का दौर सामान्य से अधिक लंबा रह सकता है। नवंबर से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहेगी और फरवरी तक ठंड का असर जारी रह सकता है।
वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार 2010 के बाद सबसे भीषण ठंड पड़ने के आसार हैं। साथ ही, ला-नीना परिस्थितियों के विकसित होने से सर्दियों में सामान्य से ज्यादा बारिश भी संभव है।
‘हैप्पी एंडिंग’ के साथ खत्म हुआ मानसून
मध्यप्रदेश से मानसून 13 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से विदा हो गया। इस बार मानसून 3 महीने 28 दिन तक एक्टिव रहा और पूरे प्रदेश में औसत से 15% अधिक बारिश हुई।
सबसे ज्यादा बारिश वाला जिला गुना (65.7 इंच) रहा, जबकि श्योपुर में 216% बारिश दर्ज की गई। वहीं, शाजापुर जिले में सबसे कम 28.9 इंच (81%) वर्षा हुई।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार हुई अच्छी बारिश से भू-जल स्तर में सुधार, सिंचाई के लिए पर्याप्त जल भंडारण और पेयजल की उपलब्धता बनी रहेगी।
प्रभावित जिले
भोपाल, इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है।