भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को एक मजबूत शुरुआत की, सेंसेक्स लगभग +238 अंकों की तेजी के साथ 82,400 के करीब , जबकि निफ्टी +69 अंक उछलकर 25,100 के पार पहुंच गया।
इस तेजी का मुख्य कारण रहा अमेरिका और जापान के बीच हुआ नया ट्रेड डील, जिससे वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत देखने को मिले। एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख रहा, जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।
फ्यूचर्स बाजार (Gift Nifty) में भी +75 पॉइंट्स की तेजी पहले से ही एक मजबूत ओपनिंग की ओर संकेत कर रही थी।
FII-DII मूवमेंट:
22 जुलाई को FII ने ₹3,548 करोड़ की बिकवाली की, वहीं DII ने ₹5,239 करोड़ की जबरदस्त खरीदारी की – यह 16 जून के बाद की सबसे बड़ी डोमेस्टिक इनफ्लो रही।
विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार का मूड फिलहाल सकारात्मक बना हुआ है लेकिन कमाई के सीजन में स्टॉक-विशिष्ट हलचल जारी रह सकती है।