जबलपुर | 22 जुलाई 2025
आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया। सरवटे के रामनगर स्थित शासकीय आवास, आधारताल के निजी घर, सागर, और भोपाल में एक साथ छापेमारी की गई। EOW की कई टीमें अब भी सर्चिंग में जुटी हुई हैं।
30 से अधिक रजिस्ट्रियां और नकदी मिले
सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में सरवटे के पास से अब तक:
-
30 से अधिक संपत्ति की रजिस्ट्री,
-
बैंक अकाउंट की जानकारी,
-
नकद,
-
सोने-चांदी के आभूषण,
-
और कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं।
हालांकि, EOW अधिकारियों का कहना है कि संपूर्ण आंकलन छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।
भोपाल, सागर और जबलपुर में एक साथ कार्रवाई
-
सर्चिंग के लिए गठित टीम का नेतृत्व EOW डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी कर रहे हैं।
-
भोपाल स्थित निवास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
-
सागर, जहां सरवटे वर्तमान में पदस्थ हैं, वहां पर भी टीम सक्रिय है।
-
जबलपुर, जहां वे पहले पदस्थ रह चुके हैं, वहां भी छापेमारी की जा रही है।
शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू
EOW को यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि जगदीश सरवटे ने अपने कार्यकाल के दौरान आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है, जो सार्वजनिक सेवक के रूप में उनके ज्ञात स्रोतों से मेल नहीं खाती। इसी के आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई।
आगे की कार्रवाई
EOW अधिकारियों के अनुसार,
"डॉक्युमेंट्स और डिजिटल एविडेंस की जांच की जा रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे कदम उठाए जाएंगे।"