मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की बिटिया त्रिशा तावड़े ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बैतूल के शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की छात्रा त्रिशा तावड़े को सम्मानित किया। त्रिशा ने सेंट्रल जोन के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की राष्ट्रीय मेरिट सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है।
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्रिशा को बधाई देते हुए लिखा—
“बिटिया त्रिशा को हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में बैतूल की छात्रा त्रिशा तावड़े को राष्ट्रीय मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाना सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण है।”
उन्होंने आगे कहा कि गांव-कस्बों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है। जनजातीय क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थी अब नए प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने PM-SETU योजना की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहल देशभर के आईटीआई को नई दिशा देगी।
संघर्षशील परिवार से आई सफलता की कहानी
त्रिशा तावड़े बैतूल जिले के ग्राम भड़ूस की रहने वाली हैं। उनके पिता अजय तावड़े बस ड्राइवर हैं और मां सुशीला तावड़े गृहिणी हैं। त्रिशा की बड़ी बहन एकता तावड़े भी एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल की टॉपर रह चुकी हैं और वर्तमान में रेलवे में एप्रेंटिस कर रही हैं।
त्रिशा ने 1200 में से 1187 अंक प्राप्त कर सेंट्रल जोन में पहला स्थान हासिल किया और राष्ट्रीय मेरिट सूची में मध्यप्रदेश की एकमात्र प्रतिनिधि बनीं।
संस्था के अन्य विद्यार्थियों ने भी बढ़ाया नाम
संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2024-25 में मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रेड में छात्र अरविन्द कुमरे ने पुरुष वर्ग में तथा छात्रा निकिता तायवाड़े ने महिला वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रदेशभर के आईटीआई में दीक्षांत समारोह
शनिवार को मध्यप्रदेश के 280 सरकारी आईटीआई में कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और संस्थान स्तर पर विभिन्न ट्रेड्स के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत संचालित आईटीआई संस्थानों में 8वीं और 10वीं कक्षा के आधार पर एक व दो वर्षीय ट्रेड्स में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है।