नई दिल्ली।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया को मंगलवार को उसकी बीमार पत्नी से मिलने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शादीपुर स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। कोर्ट से एक दिन की कस्टडी पैरोल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए विशेष रणनीति तैयार की और पूरे रास्ते पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई।
🔒 जेल से अस्पताल तक सुरक्षा का अभेद कवच
सूत्रों के अनुसार, गैंगवार और हमले की आशंका को देखते हुए तिहाड़ से लेकर अस्पताल तक पुलिस की कई टीमें तैनात रहीं।
स्पेशल सेल, जिला पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट्स को भी सतर्क किया गया ताकि नीरज बवानिया की मूवमेंट पर पल-पल की निगरानी रखी जा सके।
पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बनी रहे इसके लिए खास योजना के तहत ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
🏥 कोर्ट का आदेश: केवल पत्नी और डॉक्टर से मुलाकात
नीरज बवानिया की पत्नी आरती शादीपुर के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। गैंगस्टर ने कोर्ट से 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उसे सिर्फ 1 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मिलने की अनुमति दी।
कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, नीरज बवानिया केवल अपनी पत्नी और डॉक्टर से ही मिल सकता है, और उससे जुड़ी हर गतिविधि पर जेल व पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी अनिवार्य होगी।
⚖️ क्या है नीरज बवानिया का आपराधिक रिकॉर्ड?
सरकारी वकील लक्ष्य खन्ना ने अदालत को बताया कि नीरज बवानिया पर 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वह 2015 में जेल वैन में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य की हत्या के मामले में हिरासत में है।
उसका नाम दिल्ली-एनसीआर में संगठित गैंगवॉर और सुपारी किलिंग जैसे मामलों से जुड़ा रहा है।
👁️🗨️ दिल्ली पुलिस की रणनीति
-
तिहाड़ से अस्पताल तक रूट मैप को सील किया गया
-
सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी लगाए गए
-
CCTV मॉनिटरिंग और ड्रोन से निगरानी
-
भीड़भाड़ से बचाने के लिए बैरिकेडिंग