टेक्सास | एजेंसी:
एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी SpaceX को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बुधवार को टेक्सास में स्टारशिप यान की स्टैटिक फायर टेस्टिंग के दौरान जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। यह लगातार तीसरी बार है जब स्टारशिप परीक्षण में असफल रही है। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
इंजन टेस्टिंग के दौरान हुआ विस्फोट
स्थानीय प्रशासन और SpaceX की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा स्टारशिप रॉकेट के निचले हिस्से में हुआ, जब यान को स्थिर अवस्था में रखकर इंजन टेस्टिंग की जा रही थी।
विस्फोट इतना तेज था कि आसपास का क्षेत्र आग और धुएं से भर गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें धमाके के बाद यान के बेस से उठता धुआं साफ देखा जा सकता है।
मस्क की 'स्टारशिप' को लगातार तीसरा झटका
यह घटना स्टारशिप रॉकेट सिस्टम की नौवीं टेस्ट फ्लाइट से पहले की तैयारी के दौरान हुई।
इससे पहले जनवरी और मार्च 2025 में भी इसी तरह के परीक्षणों में असफलता सामने आई थी। इन परीक्षणों के दौरान या तो सुपर हेवी बूस्टर फट गया था या फिर स्टारशिप रॉकेट उड़ान के दौरान नियंत्रण खो बैठा और रीएंट्री से पहले बिखर गया।
क्या है स्टारशिप मिशन?
स्टारशिप को SpaceX द्वारा मानव और कार्गो को पृथ्वी की कक्षा, चंद्रमा और अंततः मंगल ग्रह तक पहुंचाने के लिए विकसित किया जा रहा है।
एलन मस्क की यह परियोजना उनके लॉन्ग टर्म इंटरप्लैनेटरी विजन का आधार है, जिसमें पृथ्वी से बाहर मानव बस्तियों की स्थापना शामिल है।
स्पेसएक्स क्या कहता है?
SpaceX ने हर बार की तरह इस असफलता को डेटा जुटाने और सुधार का अवसर बताया है।
कंपनी का कहना है कि हर परीक्षण में मिली तकनीकी खामियों का विश्लेषण कर सुधार किया जा रहा है, और यही प्रक्रिया लंबे समय में सफल मिशन की नींव बनाएगी।