नई दिल्ली, 8 अगस्त 2025 – भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को कमजोर शुरुआत की। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेत और सेक्टोरल दबाव के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में खुले।
मार्केट खुलते ही निफ्टी 50 0.11% गिरकर 24,568.60 अंक पर और बीएसई सेंसेक्स 0.15% फिसलकर 80,500.27 अंक पर आ गया। IT और फार्मा सेक्टर में बिकवाली का दबाव देखने को मिला, जिससे बाजार की धारणा प्रभावित हुई।
गिफ्ट निफ्टी ने भी शुरुआती सत्र में हल्की कमजोरी के संकेत दिए थे, जिससे निवेशकों का रुख सतर्क रहा। विदेशी बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी टैरिफ नीति और वैश्विक व्यापार संबंधों को लेकर अनिश्चितता ने भारतीय बाजारों पर असर डाला।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सत्रों में बाजार में सुधार देखने को मिल सकता है, खासकर अगर अमेरिका और रूस के बीच प्रस्तावित बैठक सकारात्मक संकेत देती है। यह बैठक व्यापारिक तनाव को कम करने में अहम साबित हो सकती है।
फिलहाल निवेशकों की नजर वैश्विक बाजारों की दिशा और विदेशी संस्थागत निवेश (FII) के रुख पर टिकी हुई है।