नई दिल्ली, 29 अगस्त 2025 – हफ्ते के आख़िरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाज़ार ने शुरुआत तो हरे निशान में की, लेकिन दिन के अंत तक सुस्त रुख़ के साथ ।
-
सेंसेक्स 80,067.81 पर , जो करीब 0.02% की मामूली गिरावट को दर्शाता है।
-
वहीं, निफ्टी 50 24,488.10 पर, जिसमें 0.05% की गिरावट दर्ज की गई।
सुबह की बढ़त, लेकिन दिनभर दबाव
सुबह बाज़ार में मजबूती देखने को मिली थी। निफ्टी 24,546 तक चढ़ा और सेंसेक्स भी 80,211 तक पहुंचा। इस उछाल में आईटीसी (ITC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे दिग्गज शेयरों का योगदान रहा।
अमेरिकी टैरिफ का असर
अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए 50% तक के टैरिफ ने निवेशकों की धारणा पर दबाव बनाया। खासतौर पर टेक्सटाइल, जेम्स और ज्वेलरी सेक्टर पर इसका नकारात्मक असर दिखा।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने करीब 3.3 अरब डॉलर की बिकवाली की है, जो फरवरी के बाद सबसे बड़ा मासिक आउटफ्लो है। इससे बाज़ार में कमजोरी का माहौल बना रहा।
सेक्टोरल परफॉर्मेंस
-
16 में से 12 सेक्टरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए।
-
कंज्यूमर सेक्टर ने मजबूती दिखाई और लगभग 0.6% की बढ़त दर्ज की, जिसमें आगामी जीएसटी काउंसिल बैठक को लेकर उम्मीदें झलक रही हैं।