नई दिल्ली, 22 सितम्बर 2025 – आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार भाजपा की है, इसलिए फिलहाल ज्ञानेश कुमार बच सकते हैं, लेकिन सरकार बदलने के बाद कानून उन्हें कहीं भी ढूंढ निकालेगा—चाहे वे मॉरिशस में छिपें या कनाडा में।
राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक की अलंद विधानसभा सीट पर लगभग 6 हजार वोट डिलीट होने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इसकी जांच खुद चुनाव आयोग और ज्ञानेश कुमार को करनी चाहिए। लेकिन, उनके अनुसार, “वो न सिर्फ जांच नहीं कर रहे, बल्कि जिन राज्यों की सीआईडी इस मामले की पड़ताल करना चाहती है, वहां भी जांच रोकने की कोशिश की जा रही है। यह न केवल गलत है बल्कि कानूनी अपराध भी है।”
AAP नेता ने दावा किया कि ज्ञानेश कुमार को इसीलिए नियुक्त किया गया है ताकि “वोट चोरी” के आरोपों पर कार्रवाई न हो और मामले को दबाया जा सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की जा रही हो सकती है।
सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी देते हुए कहा, “जो कुछ ज्ञानेश कुमार कर रहे हैं, वह क्रिमिनल ऑफेंस है। आज भाजपा सरकार है तो वे बच जाएंगे, लेकिन जिस दिन सरकार बदली, कानून के हाथ इतने लंबे हैं कि उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से पकड़ा जा सकता है।”
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक की अलंद विधानसभा सीट पर वोट डिलीट होने का आरोप लगाया था। राहुल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेश कुमार पर भी सवाल उठाए थे। हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उसने सभी प्रक्रियाओं के तहत सही कार्रवाई की थी।