नई दिल्ली, 22 सितम्बर 2025 – दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी का दौर तेज हो गया है। मामला तब चर्चा में आया जब अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में रेखा गुप्ता का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ईवीएम हैकिंग को लेकर टिप्पणी करती नजर आ रही हैं।
केजरीवाल ने इस 14 सेकेंड के क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दिल्ली की सीएम ये क्या कह रही हैं”। इस इंटरव्यू क्लिप में रेखा गुप्ता से चुनावों के दौरान बीजेपी पर ईवीएम हैक करवाने के आरोपों पर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा,
“जब तक 70 सालों से वो ईवीएम हैक कर रहे थे तो कुछ नहीं था, हमने कर लिया तो बुरा लग गया।”
केजरीवाल के इस पोस्ट पर अब रेखा गुप्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सार्वजनिक मंच से कहा,
“मैं अरविंद केजरीवाल जी से कहना चाहती हूं कि मेरी रील, वीडियो और इंटरव्यू देखना कम कर दो। लगता है कि सारा दिन मेरी ही रील और वीडियो देखते रहते हैं—कब मैंने क्या कहा, कब हाथ उठाया, कब कदम पीछे किया, बस क्लिप निकालकर डालते रहते हैं।”
रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि अगर केजरीवाल ने इतना ध्यान दिल्ली की जनता पर लगाया होता तो आज लोग परेशान और दुखी नहीं होते। उन्होंने तंज कसते हुए कहा,
“आज भी ध्यान लगाना है तो पंजाब पर लगाओ, जो बाढ़ पीड़ित है, लेकिन आपकी सरकार वहां कोई सुविधा नहीं दे पा रही। आप कभी किसी गरीब या बाढ़ पीड़ित के साथ नहीं दिखते, सिर्फ सोशल मीडिया पर रीलें ढूंढते रहते हैं।”
इस बयान के बाद दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है, जहां दोनों नेताओं के समर्थक एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।