नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और रणनीतिक संबंधों को लेकर जारी बहस के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को दोनों देशों के संबंधों की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के साथ साझेदारी को अत्यधिक महत्व देते हैं।
जयशंकर ने कहा, "जहां तक राष्ट्रपति ट्रंप की बात है, पीएम मोदी के उनके साथ हमेशा बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। फिलहाल मैं इतना ही कह सकता हूं कि हम अमेरिका के साथ निरंतर संवाद बनाए हुए हैं।"
ट्रंप ने भी जताई दोस्ती
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त रहूंगा। वे एक महान प्रधानमंत्री हैं। हालांकि मुझे इस वक्त उनकी कुछ नीतियां पसंद नहीं हैं। लेकिन भारत और अमेरिका के बीच बहुत विशेष रिश्ते हैं। चिंता की कोई बात नहीं है, कभी-कभी ऐसे पल आ जाते हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप की टिप्पणियों का स्वागत किया और एक्स पर लिखा, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे रिश्तों के सकारात्मक आकलन की गहराई से सराहना करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच यह एक बहुत ही सकारात्मक और भविष्य उन्मुख व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।"
व्यापारिक तनाव
बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें 25% पारस्परिक टैरिफ और 25% अतिरिक्त शुल्क रूस से तेल खरीदने पर शामिल है। भारत ने इसे अनुचित और अव्यवहारिक बताते हुए कहा है कि "किसी भी बड़ी अर्थव्यवस्था की तरह भारत अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।"
विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक सहयोग महत्वपूर्ण है, लेकिन व्यापारिक असहमति इन रिश्तों में चुनौतियां भी खड़ी कर रही हैं।