पोर्ट ऑफ स्पेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से रेड हाउस, पोर्ट ऑफ स्पेन में मुलाकात की। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें हाल ही में हुए आम चुनावों में जीत और दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। साथ ही भव्य स्वागत के लिए उनका आभार भी जताया।
दोनों नेताओं के बीच बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें कृषि, स्वास्थ्य सेवाएं और दवाएं, डिजिटल परिवर्तन, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI), क्षमता निर्माण, संस्कृति, खेलों और जन-सामान्य के बीच संबंधों को मजबूत करने जैसे विषय शामिल रहे।
यह बैठक भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच साझा सांस्कृतिक विरासत और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।